हमीरपुर:पुलिस लाइन दोसड़का स्थित पुलिस ग्राउंड में सोमवार को महिला आरक्षी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा को 268 महिला अभ्यर्थियों ने पास किया (Police recruitment started in Hamirpur) है. सोमवार को कुल 1200 महिला अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा के लिए बुलाया गया (physical efficiency test in hamirpur) था, जिसमें से कुल 908 महिला अभ्यर्थी उपस्थित हुईं. कुल 268 महिला अभ्यर्थीयों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की है.
वहीं, शारीरिक दक्षता परीक्षा में सोमवार को 639 महिला अभ्यर्थी फेल हुई हैं और एक महिला अभ्यर्थी अनुपस्थित रही (female constable physical efficiency test) हैं. गौरतलब है कि अधिकतर महिला अभ्यर्थी हाई जंप और लॉन्ग जंप में ही बाहर हो गईं. हाई जंप में अधिकतर महिला अभ्यर्थी बाधा को पार नहीं कर पाईं. प्रत्येक अभ्यर्थी को होल्डिंग एरिया में रिसीव किया गया. उसके उपरांत उन्हें कोविड-19 काउंटर पर रिफ्रेशमेंट किट जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, पानी, जूस और खाने-पीने की सामग्री दी गयी. पुलिस अधीक्ष डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा को 268 महिला अभ्यर्थियों ने पास किया है.