हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Hamirpur Traffic Challan: हमीरपुर में कटे इतने चालान, सरकार का भर गया खजाना, जुर्माना राशि जानकर हो जाएंगे हैरान - traffic rules in Hamirpur

हमीरपुर में तीसरी आंख यानी इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ने पुलिस का खजाना खूब भरा है. महज पौने 3 महीने के अंतराल में ही जिला मुख्यालय में ओवर स्पीडिंग के 1991 चालान हुए (Over speeding challan in Hamirpur) हैं. यह सभी चालान इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Traffic Management System) के जरिए किए गए हैं. वहीं, ओवर स्पीडिंग के इन चलानों ने पुलिस की भी चिंता बढ़ा दी है.

Over speeding challan in Hamirpur
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

By

Published : Apr 2, 2022, 4:48 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर में तेज रफ्तार का शौक वाहन चालकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वाहन चालकों के तेज रफ्तारी के इस शौक के चलते जिला पुलिस का खजाना खूब भरा है. महज पौने 3 महीने के अंतराल में ही जिला मुख्यालय में ओवर स्पीडिंग के 1991 चालान हुए (Over speeding challan in Hamirpur) हैं. यह चालान इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Traffic Management System) के जरिए किए गए हैं और एक ही लोकेशन पर इतनी अधिक मात्रा में लोगों का तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए पाए जाना चिंता का विषय है.

इस समय अवधि में आईटीएमएस से हमीरपुर जिला मुख्यालय में 2279 चालान हुए हैं. चालान के बाद वाहन चालकों पर कुल 34 लाख 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसमें ओवर स्पीड, बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग के चालान भी शामिल हैं. बता दें कि हमीरपुर पुलिस ने हमीरपुर शहर के पास एनएच बाईपास पर लोहारडा नामक स्थान पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रणाली स्थापित की है. इस प्रणाली के माध्यम से पुलिस ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग तथा बिना हेलमेट ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान कर रही है.

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा.

19 जनवरी 2022 से लेकर 31 मार्च 2022 तक किए गए चालान का आंकड़ा जिला पुलिस की तरफ से जारी किया गया है. ओवर स्पीडिंग के उल्लंघन पर 1991, बिना हेलमेट के उल्लंघन पर 27, ट्रिपल राइडिंग के उल्लंघन पर 9 चालान किए गए हैं. इस अवधि के दौरान कुल चालान 2279 यातायात नियमों के उल्लंघन पर किए गए हैं. इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में हाईटेक कैमरे के जरिए ही ऑटोमेटिक चालान किए जाते हैं. हाईटेक सीसीटीवी कैमरे के जरिए यह सिस्टम वाहन (Online challan in Himachal) की नंबर प्लेट पर स्कैन करके ऑनलाइन चालान करता है.

हमीरपुर पुलिस ने तीन अन्य लोकेशन पर भी इस सिस्टम को स्थापित करने की योजना बनाई है. इस साल के अंत तक जिले के 3 और जगहों पर भी यह सिस्टम स्थापित कर लिया जाएगा. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Aakriti Sharma) ने बताया कि किए गए चालानों से प्राप्त कुल जुर्माना राशि 9,31,500 है. जबकि जुर्माने की कुल बकाया राशि 25,19,500 है. उन्होंने बताया कि कुल 2279 चालान की जुर्माना राशि 34,51,000 है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में तीन अन्य जगहों पर भी इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांवटा साहिब में देसी शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details