हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना: 90 वर्षीय परसीनो देवी के घर भी जला गैस चूल्हा

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला हमीरपुर में ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है. नौहगीं गांव की महिला मोनिका देवी योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन पाने से उनकी परेशानियां हल हुई हैं. सरकारन ने महिलाओं की समस्या समझते हुए उन्हें एक ऐसा उपहार दिया है जोकि सीधा उनकी आम दिनचर्या से जुड़ा हुआ है.

Himachal Grihini Suvidha Yojana  in hamirpur
Himachal Grihini Suvidha Yojana in haHimachal Grihini Suvidha Yojana in hamirpurmirpur

By

Published : Sep 14, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 4:17 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत टपरे के गांव नौहगीं के एक बीपीएल परिवार की 90 वर्षीय परसीनो देवी ने शायद सपनों में भी नहीं सोचा था कि कभी उसकी रसोई में भी गैस का चूल्हा जलेगा, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले जब हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत परसीनो देवी के नाम से गैस कनेक्शन मंजूर हुआ उसके पूरे परिवार को सुविधा मिली है.

गैस कनेक्शन मिलने के बाद परसीनो देवी के मेहनतकश बेटे मदन लाल वर्मा, मनरेगा में काम करने वाली बहू पवना कुमारी, बहुतकनीकी कॉलेज बड़ू हमीरपुर में पढ़ रहे पोते शुभम वर्मा और पोती बबीता को बहुत बड़ी राहत मिली है. इससे न केवल उनके समय की बचत हो रही है बल्कि वे अब घर की बुजुर्ग की बेहतर देखभाल करने में सक्षम हुए हैं.

वीडियो.

नौहगीं गांव की ही एक और महिला मोनिका देवी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन पाकर खुश हैं. प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए मोनिका देवी कहती हैं कि आम महिलाओं की समस्या समझते हुए सरकार ने उन्हें एक ऐसा उपहार दिया है जोकि सीधा उनकी आम दिनचर्या से जुड़ा हुआ है.

मोनिका ने बताया कि अब उन्हें पारंपरिक चूल्हे के धुएं से छुटकारा मिल गया है और उनके समय की भी बचत हो रही है. घर के अन्य कार्यों के लिए भी उन्हें काफी समय मिल रहा है. मोनिका कहना है कि एलपीजी गैस एक स्वच्छ ईंधन है. इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है और पेड़ों का कटान भी कम हुआ है.

महज परसीनो देवी ही नहीं कई महिलाओं को प्रदेश सरकार की इस योजना का इस गांव में लाभ मिला है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक शिव राम राही ने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में 20,489 कनेक्शन दिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिला में इस योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. यानी जिला में सभी परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-IGMC में कोरोना से 2 लोगों की मौत, महामारी से अब तक 77 की गई जान

ये भी पढ़ें-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SP ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे

Last Updated : Sep 14, 2020, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details