हमीरपुरः जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत टपरे के गांव नौहगीं के एक बीपीएल परिवार की 90 वर्षीय परसीनो देवी ने शायद सपनों में भी नहीं सोचा था कि कभी उसकी रसोई में भी गैस का चूल्हा जलेगा, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले जब हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत परसीनो देवी के नाम से गैस कनेक्शन मंजूर हुआ उसके पूरे परिवार को सुविधा मिली है.
गैस कनेक्शन मिलने के बाद परसीनो देवी के मेहनतकश बेटे मदन लाल वर्मा, मनरेगा में काम करने वाली बहू पवना कुमारी, बहुतकनीकी कॉलेज बड़ू हमीरपुर में पढ़ रहे पोते शुभम वर्मा और पोती बबीता को बहुत बड़ी राहत मिली है. इससे न केवल उनके समय की बचत हो रही है बल्कि वे अब घर की बुजुर्ग की बेहतर देखभाल करने में सक्षम हुए हैं.
नौहगीं गांव की ही एक और महिला मोनिका देवी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन पाकर खुश हैं. प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए मोनिका देवी कहती हैं कि आम महिलाओं की समस्या समझते हुए सरकार ने उन्हें एक ऐसा उपहार दिया है जोकि सीधा उनकी आम दिनचर्या से जुड़ा हुआ है.