हमीरपुरः उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में लॉकडाउन में ऑनलाइन मस्ती की पाठशाला चल रही है. इसमें हर रोज बच्चों को नई-नई एक्टिविटीज करवाई जा रही हैं. सुपर क्रिएटिव, नट्टी साइंटिस्ट्स, स्टोरीटेलिंग, क्विज टाइम, फायरलेस कुकिंग, स्कैवेंजर हंट जैसी कई नई एक्टिविटी, करवाई जा रही हैं, जिसमें दूसरे शहरों के बच्चे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
इसका संचालन स्वयं प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर और एनएसएस प्रभारी कुलदीप सिंह कर रहे हैं. इस क्लास का मकसद बच्चों और उनके माता-पिता को एक साथ अनोखी एक्टिविटी से जोड़ना था. लॉकडाउन का समय फिजूल टीवी या मोबाइल चलाकर न व्यर्थ हों बल्कि कुछ बेहतर तरीके से निकले इसलिए व्हाट्सऐप ग्रुप और जूम ऐप में लाइव सेशन के जरिए ये कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं.
भरेड़ी स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन एक्टिविटी में बनाई पेंटिंग प्रधानाचार्य रमेश डोगरा ने बताया कि घर में बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से होमवर्क तो भेजा ही जा रहा है, उसके अलावा भी छात्रों के पास बहुत समय बच जाता है, जिसका सही उपयोग करने के लिए सभी अध्यपाक बच्चों से क्रिएटिव कार्य करवा रहे हैं, ताकि बच्चे टीवी या मोबाइल में समय बर्बाद न कर कुछ अतिरिक्त कार्य सीख सकें, इस क्रिएटिव कार्य में बच्चों से पेंटिंग बनवाई जा रही हैं और फिर पेंटिंग बनाने का मकसद व पेंटिंग क्या दर्शा रही है, छात्र से इस पर निबंध भी लिखवाया जा रहा है.
बच्चों ने ऑनलाइन एक्टिविटी में बनाई पेंटिंग जानकारी देते हुए एनएसएस प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया विश्व भर कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, उससे संबन्धित कार्य भी छात्रों से करवाए जा रहे हैं, ताकि छात्र उससे जागरूक हों, वहीं कई छात्रों ने ऐसी पेंटिंग भी बनाई जिससे कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा हो, जैसे मास्क लगाना, बार-बार हैंड सेनिटाइजर से अपने हाथों को धोना आदि कई आर्कषित पेंटिंग्स बच्चों ने इस कार्यक्रम में बनाई. उन्होंने कहा कि छात्र इसमें अपनी रूची दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:SPECIAL: कोरोना संकट के बीच गुजरात में हिमाचल का 'मसीहा' कर रहा प्रदेश का नाम रोशन