हमीरपुर: राजेंद्र राणा की लीडरशिप में हरदम सक्रिय रहने वाली सुजानपुर कांग्रेस में अब शहर के और 16 परिवार कांग्रेस में शामिल हुए हैं. सुजानपुर शहर के वार्ड नं. 4 डोली में आयोजित जनसभा में जब विधायक राजेंद्र राणा जन समस्याओं को सुन रहे थे तभी स्थानीय नागरिक ओमप्रकाश केतु की अगुवाई में 16 स्थानीय परिवारों ने बीजेपी को बाय-बाय करके कांग्रेस का हाथ थामने का ऐलान किया है.
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में उन्होंने इससे बड़ा अत्याचार अब तक कोई नहीं देखा कि बीजेपी के नेता हार का बदला लेने के लिए प्रतिशोध की आग में इस कदर जल रहे हैं कि उन्होंने समूचे सुजानपुर के विकास पर ब्रेक लगाकर रखी है.
राणा ने कहा कि राजनीति में हार-जीत व जन विश्वास का आधार क्षेत्र के विकास पर टिका है, लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने का लाभ उठाकर बीजेपी के नेताओं ने न केवल क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध किया है बल्कि क्षेत्र के विकास को पूरी तरह रोक कर रखा है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के कागजी बयानवाज ठेकेदार नेता अपनी ठेकेदारी व अपने नेताओं के समक्ष खरा बना रहने के लिए झूठे व अमर्यादित बयान दे कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी यह न भूले कि सुजानपुर के विकास की बात न सुनने व क्षेत्र में बीजेपी के स्थानीय नेताओं की जमात की दादागिरी व अराजकता की सजा पूर्व में भी बीजेपी को सुजानपुर की जनता दे चुकी है और अब जिस तरह से सुजानपुर के विकास को रोक कर सुजानपुर की जनता से प्रतिशोध लिया जा रहा है उसकी सजा भी बीजेपी को आने वाले चुनाव में सुजानपुर की जनता जरूर देगी.
दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में पहुंच कर कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत री के लोहल गांव के 24 परिवारों और ग्राम पंचायत चलोखर के आधा 7 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
ये भी पढ़ें-रेल लाइन बिछाने में छूट गये थे ब्रिटिश इंजीनियरों के पसीने, हिमाचली फकीर ने लठ से रच दिया था इतिहास