हमीरपुर:सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जन समस्याओं को सुना. इस दौरान विधायक राजेंद्र राणा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का दो वर्ष का शासनकाल झूठी घोषणाओं वाला रहा है.
सुजानपुर में कांग्रेस के समय विकास कार्यों में तेजी आई थी, लेकिन भाजपा सरकार के समय विकास कार्यों में विराम लग गया है. सुजानपुर में कांग्रेस सरकार के समय विभिन्न योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत किया गया था, लेकिन आज कहीं भी कोई काम नहीं हो रहा है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ जनता में गहरा रोष पन्नप रहा है. हालांकि, कांग्रेस के समय सुजानपुर में सब्जी मंडी व गौसदन खोला जाना था, ताकि लोगों को सस्ते दामों पर सब्जियां मुहैया हो सके. वहीं, गौसदन के खुलने से सड़कों पर बेसहारा पशुओं से निजात मिलती, लेकिन प्रदेश सरकार के सुस्त रवैये के चलते सुजानपुर में विकास कार्यों पर विराम लग चुका है.
वहीं, विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस के समय सुजानपुर में एसडीएम कार्यालय से लेकर मिनी सचिवालय व अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया गया था, लेकिन भाजपा के समय कोई भी काम नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:चंबा चांजू मुख्य मार्ग की हालत खस्ता, शिकायत के बाद भी कुम्भकर्णी नींद में सो रहा विभाग