हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में MLA ने किया वर्षा शालिका का उद्घाटन, जानिए क्यों नहीं पहुंचीं पार्षद

बुधवार को हमीरपुर में विकास कामों को लेकर सियासत दिखाई दी.वार्ड नंबर 5 में वर्षा शालिका (rain shelter) के उद्घाटन पर संबंधित वार्ड की पार्षद ही गायब नजर आई. वर्षा शालिका का विधायक नरेंद्र ठाकुर (MLA Narendra Thakur)ने उद्घाटन किया.

rain shelter
वर्षा शालिका का उद्घाटन

By

Published : Nov 17, 2021, 10:41 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद में भी अब विकास कार्यों को लेकर सियासत शुरू हो गई. बुधवार को नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 में वर्षा शालिका(rain shelter) के उद्घाटन मौके पर संबंधित वार्ड की पार्षद ही गायब नजर आई. वर्षा शालिका का विधायक नरेंद्र ठाकुर (MLA Narendra Thakur)ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास(City Council President Manoj Kumar Minhas), उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज सहित नगर परिषद के भाजपा समर्थित पार्षद मौजूद रहे.

वहीं, वार्ड न 5 की पार्षद सहित कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास की सियासत की शुरुआत शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्षदों की तरफ से इसे लेकर पहले से ही सवाल उठाया जा रहा है.

इस वार्ड के मध्य राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या, डीएवी ब्रांच स्कूल (DAV Branch School)और आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर(Ayurvedic Hospital Hamirpur) के समीप अब वर्षा शालिका की सुविधा लोगों को मिलेगी. इससे एक तरफ छोटे बच्चों के अभिभावकों, स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और मरीजों और तीमारदारों को सुविधा मिलेगी. लंबे समय से स्थानीय लोग इसकी मांग कर रहे थे, जिसके चलते नगर परिषद ने इसके लिए बजट का प्रावधान किया. लगभग साढ़े छह लाख की लागत से वर्षा शालिका का निर्माण किया गया.


ये भी पढ़ें :बेरोजगारी का आलम... मछली तलने को मजबूर हॉकी की नेशनल खिलाड़ी नेहा सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details