हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वीरभूमि हिमाचल को अंकुश ठाकुर की शहादत पर गर्व: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने वह देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर सपूत भोरंज के श्री अंकुश ठाकुर को शत-शत नमन करते है. उनकी क्षति अपूर्णनीय है. वीरभूमि हिमाचल प्रदेश को आपकी शहादत पर गर्व है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं.

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर

By

Published : Jun 18, 2020, 8:06 AM IST

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने लद्दाख में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भोरंज के शहीद जवान अंकुश ठाकुर को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत पर पूरे देश व हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित होने की बात कही है.

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि "भारतीय सेना देश की आन, बान और शान है और हमें गर्व है कि हमारा संबंध उस वीरभूमि हिमाचल प्रदेश से है, जिसके अनगिनत सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत मां की रक्षा की है". बुधवार को लद्दाख में देश की रक्षा करते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भोरंज विधानसभा के कड़होता गांव निवासी शहीद जवान अंकुश ठाकुर वीरगति को प्राप्त हुए.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर सपूत भोरंज के अंकुश ठाकुर को शत-शत नमन करते हैं. उनकी क्षति अपूर्णनीय है. वीरभूमि हिमाचल प्रदेश को आपकी शहादत पर गर्व है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. प्रभु इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति व अंकुश की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे. भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता शोकाकुल परिवार के साथ है.

बता दें कि भारत-चीन एलएसी विवाद में हमीरपुर का 21 वर्षीय जवान शहीद हुआ है. पूरा जिला यह खबर सुनकर गमगीन है. शहीद जवान अंकुश ठाकुर साल 2018 में पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुआ था. शहीद अंकुश ठाकुर उपमंडल भोरंज के गांव कड़होता का रहने वाला था. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अंकुश ठाकुर की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल ने विवि उपकुलपतियों से की बातचीत, ऑनलाइन शिक्षा पर लिए सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details