हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

विदेश से लौटे दंपत्ति का होम क्वारंटाइन पूरा, फूल देकर प्रशासन ने जताया आभार

By

Published : Apr 3, 2020, 4:56 PM IST

कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा जो दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं उनका अधिकतर लोग सही ढंग से पालन करते हुए नजर आ रहे हैं.

home quarantine completed of couple returned from abroad
विदेश से लौटे दंपत्ति का होम क्वारंटाइन पूरा

मंडी: कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा जो दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं उनका अधिकतर लोग सही ढंग से पालन करते हुए नजर आ रहे हैं. विदेश से वापस लौटे लोगों को भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार 28 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना पड़ता है.

सरकार के इन निर्देशों का मंडी जिला के सैकड़ों लोग सही ढंग से पालन कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली निवासी राज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी सुरेंद्रा शर्मा. 17 सितंबर 2019 को यह दंपत्ति अमेरिका में अपनी बेटी के पास गया हुआ था. जैसे ही विश्वभर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने लगा तो यह लोग घर वापस आ गए. 28 फरवरी को दिल्ली पहुंचे और 3 मार्च को मंडी स्थित अपने निवास पर पहुंच गए.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि, दोनों पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन भारत सरकार के निर्देशानुसार इन्हें 28 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना था. इन्होंने जिला प्रशासन को अपने आने की सूचना दी और जो दिशा निर्देश इन्हें दिए गए उनका पूरी तरह से पालन किया. 28 दिनों तक यह किसी से नहीं मिले और अपने घर में ही कैद होकर रह गए.

28 दिनों तक स्थानीय आशा वर्कर इनके साथ लगातार संपर्क में रहीं. 28 दिनों का होम क्वारंटाइन पूरा होने के बाद प्रशासन ने इनके घर के बाहर लगे कोरोना वायरस के स्टीकर को हटा दिया और गुलाब का फूल देकर सहयोग करने के लिए आभार जताया.

राज कुमार शर्मा ने बताया कि यह सब उन्होंने समाज की सुरक्षा के लिए किया है. पूरा विश्व इस वक्त महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है. ऐसे में एक आम नागरिक की तरह हमने सहयोग दिया है. वहीं, इनकी धर्मपत्नी सुरेंद्रा शर्मा ने बताया कि 28 दिनों की अवधि के दौरान इन्हें कुछ परेशानियां भी हुई लेकिन समाज को सुरक्षित रखने के मकसद से सभी परेशानियों को परास्त कर दिया.

ये भी पढ़ें:जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े हाथ, NHPC प्रबंधन ने 100 जरूरतमंदों को बांटा राशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details