हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांच पदों को भरने के लिए प्रदेश के 154 परीक्षा केंद्रों में हुई HPSC परीक्षा

पब्लिक सर्विस कमीशन शिमला की ओर से तहसील कल्याण अधिकारी के पांच पदों को भरने के लिए प्रदेश के 154 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया. लिखित परीक्षा के लिए 30,442 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इन तमाम परीक्षा केंद्रों पर कितने अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे. इसके आंकड़े सोमवार तक ही एकत्र हो पाएंगे.

Himachal Public Service Commission exam held in Hamirpur on Sunday
फोटो

By

Published : Nov 1, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 4:20 PM IST

हमीरपुरः प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन शिमला की ओर से तहसील कल्याण अधिकारी के पांच पदों को भरने के लिए प्रदेश के 154 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया. लिखित परीक्षा के लिए 30,442 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इन तमाम परीक्षा केंद्रों पर कितने अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे. इसके आंकड़े सोमवार तक ही एकत्र हो पाएंगे.

वहीं, जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर के प्रधानाचार्य विजय गौत्तम ने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई है. परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह के टेस्ट स्कूल में आयोजित हो रहे हैं और अभ्यर्थी कोरोना संकट के बावजूद नौकरी के लिए परीक्षाएं दे रहे हैं. परीक्षा सुबह11 बजे से एक बजे तक आयोजित की गई. हमीरपुर जिला में भी इसके लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इनमें से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर में 200 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.

इनमें से 103 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 97 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे, ताकि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा के चक्कर में कोरोना का शिकार न हो सके.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के हरोली दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, डीसी ऊना ने लिया जायजा

Last Updated : Nov 1, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details