हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सफाई व्यवस्था से नाखुश हमीरपुरवासी, नगर परिषद की नजर में सब कुछ 'चकाचक'

By

Published : Feb 23, 2021, 8:20 PM IST

करीब तीन साल पहले साल 2018 में हमीरपुर में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सुविधा की शुरुआत हुई थी. शहर के 11 वार्डों में घरों से कूड़ा उठाने के लिए 117 कर्मचारी और 22 लाइट मोटर व्हीकल हैं. जो इस शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी निभाते हैं. इसके बावजूद शहर के कुछ हिस्सों में रह रहे परिवारों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

hamirpur city council residents not happy with door to door garbage collection programme
हमीरपुर में सफाई व्यवस्था.

हमीरपुर: देशभर में शहरों से निकलने वाले कचरे के निपटारे के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि घरों से निकलने वाले कूड़े के साथ-साथ शहर की गलियों और सड़कों को भी साफ रखा जा सके. इस कड़ी में हमीरपुर शहर में भी डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन और शहर की सड़कों को साफ रखने की व्यवस्था है. लेकिन नगर परिषद की इस सुविधा से लोग संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं.

हमीरपुर में करीब तीन साल पहले साल 2018 में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सुविधा की शुरुआत हुई थी. हमीरपुर शहर नगर परिषद के 11 वार्डों में बंटा हैं, जहां तकरीबन आठ हजार परिवार रहते हैं. इन 11 वार्डों में घरों से कूड़ा उठाने के लिए 117 कर्मचारी और 22 लाइट मोटर व्हीकल हैं. जो इस शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी निभाते हैं. इसके बावजूद शहर के कुछ हिस्सों में रह रहे परिवारों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

शहर की सफाई व्यवस्था से लोग नाखुश

शहर के वार्ड नंबर तीन में रहने वाली राजेश्वरी बन्याल कहना है कि वे नगर परिषद की सफाई व्यवस्था संतुष्ट नही हैं. वहीं, योगराज का कहना है कि घरों से कूड़ा उठाने के लिए लोग नगर परिषद को शुल्क के रूप में 60 रुपये का भुगतान करते हैं इसके बावजदू लोगों को सुविधा का पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है. इतना ही नहीं, सफाई कर्मचारी सिर्फ शहर की मुख्य सड़कों पर ही झाड़ू लगाते हैं. गलियों में महीने में एक दो बार ही झाड़ू लगाने के लिए आते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

सफाई कर्मचारियों नहीं मिल रहा वेतन

लोगों के घरों से कचरा उठाने वाले सफाई कर्मचारी भी परेशान नजर आ रहे हैं. स्थाई कर्मचारी सतबीर का कहना है कि सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार की ओर से समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसका असर कहीं न कहीं शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ता नजर आ रहा है.

शहरवासी दे सकते हैं सुझाव

नगर परिषद के अधिकारियों के मुताबिक घरों से कचरा उठाने से लेकर शहर को साफ रखने तक सब कुछ सही चल रहा है. नगर परिषद के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज का कहना है कि शहरवासियों को नगर परिषद की ओर से सुविधाएं दी जा रही है. अगर किसी को कोई शिकायत या कोई सुझाव देना है तो वह अधिकारियों से कह सकता है.

दावे और वादे तो ठीक हैं, लेकिन जमीनी हकीकत और लोगों की परेशानी इन दावों की पोल खोल रही है. नगर परिषद के पास कर्मचारी भी हैं और जरूरी संसाधन भी, लेकिन शायद नीति और नीयत की कमी है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो कूड़े की ये समस्या वक्त के साथ विकराल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन खत्म होने के बाद चोर फिर हुए सक्रिय, कहीं टूटे ताले तो कहीं लुटे पैसे

ये भी पढ़ें: शहर की आबोहवा में घुल रहा जहर! नहीं बरती सावधानी तो पड़ सकता है भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details