हमीरपुर: भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में नया मुकाम हासिल किया है. भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ टीके की खुराक का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया. कोविड के खिलाफ यह उपलब्धि नौ महीने में मिली. 100 करोड़ टीके की खुराक का आंकड़ा पार करने पर देशभर में जश्न का माहौल है.
इस उपलब्धि पर पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पीएम नरेंद्र मोदी, प्रदेश सरकार और मेडिकल स्टाफ को बधाई दी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 साल बाद देश में आई इस तरह की महामारी से बचने के लिए देशवासियों को सुरक्षाकवच प्रदान करने की भांति विश्व के सबसे बड़े कोविड-वैक्सिनेशन अभियान की शुरुआत भारत में की गई थी. इस अभियान में देश ने 278 दिनों के बाद 100 करोड़ देशवासियों को वैक्सीनेशन रूपी सुरक्षा कवच पहुंचा कर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है, जो हम सबके लिए हर्ष और गर्व का विषय है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर हाल में देशवासियों की सुरक्षा के लिए संकल्पित दृढ़ इच्छाशक्ति, वैज्ञानिकों की मेहनत और कोरोना वॉरियर्स की हिम्मत जुड़ी हुई है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने समय-समय पर हर तरीके से देशवासियों की हिम्मत और साहस को बढ़ाया है, उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की है. जिससे देशवासियों को इस महामारी से लड़ने का हौसला मिलता रहा.
वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश में ही इस महामारी से बचने के लिए सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीनेशन तैयार की और पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और सभी कोरोना वॉरियर्स ने मुश्किलों का सामना करते हुए, कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी इस अभियान को बढ़ाने के लिए अपनी जान लगा दी. हिमाचल जैसी पहाड़ी राज्य में जहां पर भौगोलिक परिस्थितियां दुर्गम होती हैं. वहां पर कई कई किलोमीटर पैदल चलकर भी लोगों को वैक्सीनेशन पहुंचाई गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुहिम तब तक नहीं रुकनी चाहिए, जब तक देश के शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों का टीकाकरण करने का लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर से लापता ट्रैकर्स: रेस्क्यू टीम को दिखे 5 शव, खोजबीन जारी