हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC हमीरपुर की युवाओं से अपील, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से उद्यमी बनें युवा

हमीरपुर उपायुक्त ने मुख्यमंत्री जयराम को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और स्टार्टअप हिमाचल योजना की प्रगति की जानकारी दी. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने जिला के युवाओं से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और स्टार्टअप हिमाचल योजना का लाभ उठाने की अपील भी की.

हरिकेश मीणा, डीसी हमीरपुर
डीसी हमीरपुर

By

Published : Jul 16, 2020, 5:08 PM IST

हमीरपुर: जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और स्टार्टअप हिमाचल योजना के लाभार्थियों के संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के बाद उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा है कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाकर युवा अपना उद्यम स्थापित कर न सिर्फ स्वयं रोजगार पैदा कर सकते हैं, बल्कि कई अन्य युवाओं को भी रोजगार के अवसर मुहैया करवा सकते हैं.

उपायुक्त ने जिला के युवाओं को प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने की अपील की. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और स्टार्टअप हिमाचल योजना की प्रगति की जानकारी दी और इन योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे. इस कार्यक्रम में दोनों योजनाओं के लाभार्थियों ने भी मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया और अपने अनुभव साझा किए.

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जिला में अभी तक लाभार्थियों को तीन करोड़ 60 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि स्वावलंबन योजना के प्रस्तावों को जिला स्तरीय समिति जल्द ही अनुमति प्रदान करती है और जिला में सभी बैंकों को भी इन मामलों में अनावश्यक विलंब न करने के निर्देश दिए गए हैं.

उपायुक्त ने कहा कि जिला में हमीरपुर में दूध उत्पादन व अन्य क्षेत्रों में भी स्वरोजगार की अच्छी संभावनाएं हैं. इनसे संबंधित व्यावसायिक गतिविधियों को भी स्वावलंबन योजना में शामिल किया जाना चाहिए. डीसी ने बताया कि कोरोना संकट में बाहरी राज्यों से आए जिला के युवाओं का एक डाटाबेस तैयार किया जा रहा है और योगयता एवं दक्षता के अनुसार उनकी मैपिंग की जा रही है. अभी तक ऐसे लगभग 3700 लोगों की मैपिंग की जा चुकी है.

अपनी योगयता एवं दक्षता के अनुसार ये युवा लगभग 40 अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर सकते हैं या अपना कारोबार आरंभ कर सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि बाहर से आए इन युवाओं का डाटा जिला के उद्यमियों से भी साझा किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को उनकी योगयता के अनुसार रोजगार मिल सके. इस अवसर पर स्वावलंबन योजना के लाभार्थी आर्यन कटोच ने मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए.

मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाद उपायुक्त ने नए युवा उद्यमियों से बातचीत की और उनके कारोबार से संबंधित जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संकट में बाहरी राज्यों से आए दक्ष युवाओं के पुनर्वास में स्थानीय उद्यमी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. इससे इन युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार उपलब्ध होगा और स्थानीय उद्यमियों को भी प्रशिक्षित एवं दक्ष कर्मचारी मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details