हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC हमीरपुर ने करवा चौथ पर्व पर सुनीं जन समस्याएं, जनमंच की तैयारियों को लेकर की बैठक

करवाचौथ पर्व पर डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने अवकाश के दौरान भी कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं. डीसी हमीरपुर ने कहा कि वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. त्योहार को मनाने का इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता है.

DC Hamirpur heard public problems
DC Hamirpur heard public problems

By

Published : Nov 4, 2020, 5:15 PM IST

हमीरपुरःकरवाचौथ पर्व पर जहां जिला भर के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिलाएं अवकाश पर रहीं. वहीं, डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने अवकाश के दौरान भी कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका निपटारा किया. सुबह से लेकर दोपहर तक जो भी फरियादी उनके दरबार में पहुंचा. सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें हल करने का आश्वासन भी दिया.

लोग भी डीसी हमीरपुर के व्यवहार से काफी संतुष्ट नजर आए. जिला में 8 नवंबर को जनमंच का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में जनमंच की तैयारियों को लेकर भी डीसी हमीरपुर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. त्योहार को मनाने का इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता है.

वीडियो.

उन्होंने जिलावासियों को करवा चौथ के पर्व की बधाई दी और फेस्टिवल सीजन में लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दीपावली का पर्व भी नजदीक आ रहा है. इसलिए जब भी घर से निकलें, तो अच्छा सा मास्क पहनकर निकलें. ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, ताकि आप खुद व अपने परिवार को सुरक्षित रह सकें.

ये भी पढ़ें-हाइकोर्ट से अभिभावकों को राहत नहीं, चुकानी होगी लॉकडाउन के दौरान की पूरी फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details