हमीरपुरःप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिला में भी संक्रमण के मामले सामने आने के बाद 6 ग्राम पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.
आदेश के अनुसार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सौर के वार्ड नंबर 3 में शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे नंबर 103 की दाईं ओर सर्वदयाल के घर के नीचे से शर्मा मोटर वर्कशॉप तक और ग्राम पंचायत महारल के वार्ड नंबर 4 गांव मगध्यान में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत भोरंज के वार्ड नंबर 4 गांव बस्सी में राम चंद के घर से बलदेव चंद के घर तक, ग्राम पंचायत धमरोल के वार्ड नंबर 6 गांव रोपड़ी में चुन्नी लाल के घर से दीना नाथ के घर तक, ग्राम पंचायत कैहरवीं के वार्ड नंबर 4 गांव रूढान में आशा देवी के घर से सत्या देवी के घर तक बनाया है.