हमीरपुरःउपमण्डल भोरंज में करोना वायरस की महामारी के चलते अपने-अपने तरीके से लोग एक दूसरे की सहायता में जुटे हुए हैं जिसमें कुछ लोग जरूरतमंद व प्रवासियों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर व अन्य समान वितरित कर रहे हैं.
वैसे ही उपमण्डल भोरंज के बाबा बालकनाथ ब्लड डोनर्स परिवार द्वारा करोना महामारी के चलते ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए 14 अप्रैल 2020 को एसवीएन बीएड कालेज तरक्वाडी़ में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है.
इसमें राधाकृष्णन मैडिकल कालेज हमीरपुर से डाक्टरों की टीम रक्त लेने आयेगी. इस दौरान कॉलेज प्रबंधक की ओर से सभी लोगों से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा डोनर्स स्वेच्छा से रक्तदान करें.
वहीं, इस दौरान स्वयंसेवी के आने-जाने के लिए यातायात का प्रबंध भी किया गया है ताकि ब्लड डोनर्ज के आने-जाने के लिए कोई असुविधा न हो और अधिक जानकारी के लिए राजन शर्मा के मोबाइल नंबर 85805-76341 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-कोरोना से बचाव: हर रोज शहर को किया जा रहा सेनिटाइज, MC ने खरीदी 100 PPE किटें