हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला परिषद हमीरपुर के लिए BJP ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, ये हैं उम्मीदवार - हमीरपुर पंचायत चुनाव अपडेट

जिला परिषद हमीरपुर के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि जिला परिषद के लिए भाजपा प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी उनकी जीत के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की है.

District council hamirpur.
जिला परिषद हमीरपुर के लिए BJP ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान.

By

Published : Dec 25, 2020, 3:45 PM IST

हमीरपुरःभारतीय जनता पार्टी हमीरपुर में पंचायती राज चुनावों के लिए जिला परिषद के प्रत्याशियों का शुक्रवार को ऐलान कर दिया है. हमीरपुर में पार्टी के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जिला परिषद हमीरपुर के 18 वार्ड के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इस मौके पर जिला भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि जिला परिषद के लिए भाजपा प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी उनकी जीत के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की है.

वीडियो.

बीजेपी ने इन प्रत्याशियों को उतारा मैदान में

जिला परिषद हमीरपुर के बगेहड़ा से रणजीत सिंह, वार्ड नंबर 2 करोट से पूनम डोगरा, दरोगण पति कोट से बबली देवी, घलोट से मदन लाल, जंगल रोपा से महेंद्र कुमार, अणू से बीना देवी, धीरड़ से अभयवीर सिंह, लवली जाहू से दीपा शर्मा, खरवाड़ से रमन वर्मा, भोरंज से मनु बाला, करेर से राजेश कुमार, मांगा बिजड़ी से विजय कुमारी, बड़सर से बीना शर्मा, दांडडू से संजीव कुमार, संजू लहड़ा से बिहारी लाल शर्मा, मालंग से बलवीर चौधरी, नोहंगी से सुरेंद्र सिंह बबली, बेला से इंदु बाला को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें-जब हुआ था अटल और मनाली का मिलन तो कविताओं से खिलखिलाया हर मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details