हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बांग्लादेश मूल के 27 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide case in hamirpur) कर ली है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह युवक अपनी पत्नी और 5 वर्षीय बच्ची के साथ यहां पर गैरकानूनी तरीके से रह रहा था. जांच में मृतक युवक और उसके पत्नी और बेटी का आधार कार्ड भी फर्जी ही पाया गया है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल उठ रहे हैं कि किस तरह से बांग्लादेश निवासी एक व्यक्ति हमीरपुर में रह रहा था.
स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 3 साल से वह नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 में किराए के कमरे में परिवार सहित रह रहा था. सोमवार रात को पति पत्नी में कहासुनी हुई और जिसके चलते उसने फंदा लगा दिया. मामले में सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान शोबनन के रूप में हुई है. किराए के कमरे में पुलिस को मिले दस्तावेजों से यह पुष्टि हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे में मिले सभी दस्तावेजों को भी कब्जे में ले लिया है. मृतक की पत्नी और 5 वर्षीय बेटी को भी सदर थाना हमीरपुर (Sadar Thana Hamirpur) में ले जाया गया है. इस मामले में प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाले खुलासे जरूर हुए हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को अभी तैयार नहीं हैं.
मामला दूसरे देश के निवासी से जुड़ा हुआ है ऐसे में पुलिस छानबीन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ निर्मल सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रहे हैं. सारा रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया है. व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है.
ये भी पढ़ें-अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर