हमीरपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. अतिरिक्त डीसी रत्तन गौत्तम ने उपायुक्त कार्यालय परिसर से रैली को रवाना किया और मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी शपथ भी दिलाई.
हमीरपुर में रैली निकाल कर दिया यातायात नियमों के पालन करने का संदेश, लोगों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ - जागरूकता रैली
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.रैली मुख्य बाजार, बस अड्डा, भोटा चौक से होते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय परिसर में समाप्त हुई.
रैली मुख्य बाजार, बस अड्डा, भोटा चौक से होते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय परिसर में समाप्त हुई. रैली में स्थानीय ट्रांसपोर्टर (परिवाहक) व बड़ी संख्या में परिवहन निगम के कर्मचारियों ने भी भाग लिया था. इसी दौरान सड़क सुरक्षा, देश की रक्षा, जैसे नारे भी लगाए गए और बैनर के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौतम ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करना है.