कांगड़ा: जिला कांगड़ा के डमटाल थाना में चिट्टा रखने के एक आरोपी ने शुक्रवार सुबह पुलिस थाने में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विमुक्त रंजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
चिट्टे के आरोपी ने थाने में की खुदकुशी, एसपी कर रहे मामले की जांच - An accused committed suicide in Kangra Police station
कांगड़ा के डमटाल थाना में चिट्टा रखने के एक आरोपी ने कंबल से जेल के अंदर फंदा लगा कर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रहा है.
जानकारी के अनुसार भदरोया में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक रेस्टोरेंट से 32.8 ग्राम चिट्टे के साथ आकाश कुमार उर्फ कशी पुत्र जोगिंदर पाल निवासी इंदौरा को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर डमटाल थाने में लाई थी और उसे दो दिन की रिमांड पर रखा गया था.
आरोपी ने कंबल से जेल के अंदर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन का कहना है कि वह इस मामले की जांच खुद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले की पर्दाफाश किया जाएगा.
TAGGED:
डमटाल थाना