हमीरपुर: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एबीवीपी (protest against hptu hamirpur) के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन (Himachal Pradesh Technical University) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने दड़ूही परिसर के गेट पर वीरवार को जमकर प्रदर्शन किया और ताला जड़ (ABVP Locked gate of HPTU) दिया. सुबह 8:30 बजे ही कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया, जिस वजह से विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी अंदर नहीं जा सके. वहीं, इस मामले में मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद दोपहर तक गेट खुलवा दिया गया.प्रारंभिक बातचीत में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की मांगों पर बैठक करने का निर्णय लिया है जिस पर अब गेट पर लगे ताले को तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने खोल दिया है लेकिन जल्द से जल्द फीस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाई है.
बता दें कि हाल ही में तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से फीस में बढ़ोतरी की (ABVP Protest In Hamirpur) गई है. जिसके विरोध में अब विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोल दिया है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने (abvp protest against technical university management hamirpur) प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.