हमीरपुरः एबीवीपी इकाई हमीरपुर ने शासन मंडल तकनीकी विश्वविद्यालय के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने तकनीकी विश्वविद्यालय में लम्बे समय से लंबित पड़ी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है.
विद्यार्थी परिषद का कहना है कि सरकार का छात्रों के प्रति रवैया गैर जिम्मेदाराना दृष्टिकोण को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कि छात्रों को बैंक एटीएम समझ कर लूटने का प्रयास शिक्षा के नाम पर किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी परिषद हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी.
एबीवीपी ने प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन
जानकारी देते हुए एबीवीपी इकाई अध्यक्ष अरुण भरमौरी ने कहा कि बुधवार को शासन मंडल तकनीकी विश्वविद्यालय के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया. उन्होंने कहा कि सरकार पिछले तीन सालों से शिक्षकों और गैर शिक्षकों की नियमित भर्ती नहीं कर पाई है.
शिक्षकों की भर्ती की जाए
उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय एक सरकारी यूनिवर्सिटी है, लेकिन बाबजूद इसके यहां की फीस प्राइवेट विश्वविद्यालय से ज्यादा है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में शुरू किए जाने वाले 12 पाठ्यक्रमों का स्वागत किया है. विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि पूर्व में चलाए जा रहे 8 पाठ्यक्रमों में नियमित शिक्षकों की भर्ती की जाए.
ये भी पढ़ें-नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त चंबा पुलिस, कई तस्कर पहुंचे सलाखों के पीछे
मांग पूरी न होने पर जिला स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी
विद्यार्थी परिषद लम्बे समय से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि आने वाले समय में अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जिला स्तर पर चल रहे इस आंदोलन को और तेज करते हुए प्रदेश स्तर पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:भर्ती गड़बड़ी मामले में एनआईटी हमीरपुर के दो पूर्व अधिकारियों समेत 22 फैकल्टी को नोटिस