हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ABVP हमीरपुर ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, SC-ST छात्रों की छात्रवृत्ति को बहाल करने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर ने महाविद्यालय हमीरपुर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की है.

Education Minister Govind Singh Thakur
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर

By

Published : Oct 17, 2020, 6:33 PM IST

हमीरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर ने महाविद्यालय हमीरपुर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने छात्र हित में विभिन्न मांगे शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए. तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में गैर शिक्षक और शिक्षकों की भर्तियां शीघ्र करने, छात्र संघ चुनाव जल्द बहाल करने की मांग की है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति को बहाल करने की मांग की है.

वीडियो

अनुल ठाकुर ने कहा कि जेबीटी कमिशन में जेबीटी के छात्रों को प्राथमिकता देने, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम में आ रही अनियमितताओं शीघ्र सुधारने की मांग रखी गई है. प्रदेश में चरमराई चिकित्सा व्यवस्था एवं मेडिकल महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचे को सुधारने, इस साल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य करने की मांग प्रमुखता से रखी गई है.

परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सभी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया गया. शिक्षा मंत्री की तरफ से मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. छात्र नेताओं का कहना है कि यदि जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह आंदोलन करने के लिए विवश होंगे. बता दें कि इससे पहले भी इन मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न मंचों पर मांग उठा चुके हैं. इसके अलावा धरने प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details