बड़सर/हमीरपुरः जिला में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते लोगों की ऑक्सीजन जांच के लिए अभियान चलाया है. बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आम आदमी पार्टी प्रदेश संयोजक मोतीराम निरंकारी के नेतृत्व में उपमंडल मुख्यालय में लोगों का ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए यह अभियान चलाया गया है.
मोतीराम निरंकारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन जांचने की मशीनों को हिमाचल के लिए भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर यह मशीन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करवाई जाएंगी. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीमीटर से उनकी ऑक्सीजन का लेवल जांचने का प्रयास किया जाएगा. मोतीराम ने कहा कि लोगों को घर द्वार पर यह सुविधा मिलेगी.
बता दें कि मैहरे बाजार में रविवार को इस अभियान के तहत लोगों का ऑक्सीजन लेबल की जांच की गई. इस मौके पर कई लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर भी सम्मानित किया गया. गौर रहे कि आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः10 सितंबर से पहले सभी विस्तारक दिए गए लक्ष्य को करें हासिल: धूमल
ये भी पढ़ें:ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 7वें पायदान पर हिमाचल, गुजरात-राजस्थान जैसे बड़े राज्यों को छोड़ा पीछे