हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में हाॅकी के लिए आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने और खिलाड़ियों को अधिक से अधिक से सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आज हिमाचल हाॅकी इंडिया की बैठक प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं हिमाचल हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में हमीरपुर के हमीर भवन में बैठक का आयोजन (Meeting organized in Hamir Bhawan) किया गया. बैठक में विधायक नरेंद्र ठाकुर और द्रोणाचार्य अवार्डी भारतीय हाॅकी टीम के कोच रमेश पठानिया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में कोरोना काल के कारण प्रदेश में विराम पड़ी हाॅकी की खेल गतिविधियों को एक बार पुनः गति देने के लिए रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में हाॅकी के मैदान और प्रशिक्षकों की कमी को पूरा करने और स्कूल स्तर पर इसे बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना योजना पर चर्चा की गई.
हाॅकी इंडिया के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) ने बताया कि प्रदेश में आगामी वर्ष हाॅकी के आठ विभिन्न टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे, जिसको लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के बारे में राष्ट्रीय हाॅकी इंडिया को सूचित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में रिक्त डीपीई के पदों पर हाॅकी कोचों की भी नियुक्ति की जाएगी.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान उनकी शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के साथ बात हुई है और उनसे आग्रह किया गया कि प्रत्येक स्कूल व महाविद्यालय में हॉकी खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में भाग लेना सुनिश्चित करें और इसमें डीपीई की जिम्मेदारी तय की जाए. उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के मीटर लगाने के लिए अनातपत्ति प्रमाणपत्र न लेने की सरकार की घोषणा की शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाएगी. उन्होेंने बताया कि अधिसूचना के बाद ही उपभोक्ताओं को किसी न तो किसी पंचायत या नगर परिष्द या फिर नगर निगम से एनओसी लेने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें-महाशिवरात्रि 2022 : 'बम-बम भोले' से गूंज उठा देश, शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता