हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में पंचायत चुनाव के लिए पहले दिन 31 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

डीसी हमीरपुर व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया वीरवार से शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन जिला परिषद के विभिन्न वार्डों के लिए कुल 31 नामांकन पत्र भरे गए हैं

panchayat election in hamirpur
panchayat election in hamirpur

By

Published : Dec 31, 2020, 9:24 PM IST

हमीरपुरःजिला हमीरपुर में पंचायत चुनाव में नामांकन भरने के पहले दिन 31 नामांकन पत्र भरे गए. डीसी हमीरपुर व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया वीरवार से शुरू हो गई है.

नामांकन के पहले दिन जिला परिषद के विभिन्न वार्डों के लिए कुल 31 नामांकन पत्र भरे गए हैं, जिनमें से 13 महिलाएं और 18 पुरुष उम्मीदवार हैं. जिला की छह पंचायत समितियों के विभिन्न वार्डों के लिए भी कुल 150 नामांकन पत्र भरे गए हैं. उन्होंने बताया कि बीडीसी सुजानपुर के विभिन्न वार्डों के लिए 11 महिलाओं और 10 पुरुषों सहित कुल 21 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे. बीडीसी बिझड़ी में कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जिनमें 21 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

डीसी हमीरपुर ने बताया कि बीडीसी बमसन के विभिन्न वार्डों के लिए 34 पर्चे भरे गए हैं. इनमें 17 महिलाएं और 17 पुरुष उम्मीदवार हैं. बीडीसी भोरंज के विभिन्न वार्डों के लिए 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए. इनमें 7 पुरुष और 6 महिलाएं हैं.बीडीसी नादौन में 13 पुरुषों और 10 महिलाओं सहित कुल 23 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे.बीडीसी हमीरपुर में 10 पुरुष और 11 महिलाओं सहित कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

ये भी पढ़ें-नए साल पर बेरोजगार युवाओं को तोहफा, पुलिस के 1334 पद भरने को मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details