हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुरः 248 ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्रों की छंटनी का काम पूरा, इनके नामाकंन हुए रद्द - हमीरपुर में चुनाव अपडेट

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला परिषद के 18 वार्डों के लिए मिले कुल 89 नामांकन पत्रों में से 88 सही पाए गए हैं, जबकि एक नामांकन पत्र रद्द हो गया है. वहीं, जिला हमीरपुर की 6 पंचायत समितियों में कुल 6 नामांकन पत्र रद्द हुए हैं, जबकि 544 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.

hamirpur panchayat election
hamirpur panchayat election

By

Published : Jan 4, 2021, 10:00 PM IST

हमीरपुरःजिला हमीरपुर में पंचायतीराज संस्थाओं के नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य सोमवार शाम को संपन्न हो गया. डीसी हमीरपुर व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला परिषद के 18 वार्डों के लिए मिले कुल 89 नामांकन पत्रों में से 88 सही पाए गए हैं, जबकि एक नामांकन पत्र रद्द हो गया है. यह नामांकन पत्र वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा से दर्ज हुआ था.

बीडीसी नादौन में 3 नामांकन रद्द

वहीं, जिला हमीरपुर की 6 पंचायत समितियों में कुल 6 नामांकन पत्र रद्द हुए हैं, जबकि 544 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. बीडीसी हमीरपुर के 15 वार्डों के लिए कुल 71 पर्चे दाखिल किए गए थे. इनमें से एक पर्चा रद्द हो गया है. बीडीसी सुजानपुर के 15 वार्डों के लिए प्राप्त सभी 68 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. बीडीसी नादौन के 26 वार्डों के लिए दाखिल कुल 106 पर्चों में से 3 पर्चे रद्द किए गए हैं.

बीडीसी भोरंज में एक नामांकन रद्द

बीडीसी बिझड़ी के 25 वार्डों के लिए दाखिल हुए कुल 110 नामांकन पत्रों में से एक नामांकन पत्र रद्द हो गया है. बीडीसी भोरंज के 21 वार्डों के लिए मिले 84 नामांकन पत्रों में से एक रद्द किया गया है. बीडीसी बमसन के 23 वार्डों के लिए दाखिल सभी 111 पर्चे सही पाए गए हैं.

पंचायत चुनाव में 10 नामांकन रद्द

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि छंटनी के दौरान प्रधान पद के 2 नामांकन पत्र, उपप्रधान के 3 और पंचायत सदस्यों के 5 नामांकन पत्रों सहित कुल 10 नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं. कुल 5840 नामांकन पत्रों में से 5830 सही पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-छंटनी में सभी नामांकन सही, मंडी जिला परिषद के लिए मैदान में 212 उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details