हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'शिमला की तर्ज पर धर्मशाला में होगा वाटर सप्लाई एंड सीवरेज सिस्टम बोर्ड का गठन'

नगर निगम धर्मशाला की बैठक में मर्ज एरिया को मूलभूत सुविधाएं मिलने तक टैक्स में छूट की मांग की गई है. साथ ही, बैठक में नगर निगम के सफाई कर्मियों का बीमा करवाने का भी फैसला लिया गया.

Water Supply and Sewerage Systems Board will be formed in Dharamshala

By

Published : Jun 23, 2019, 12:22 PM IST

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला के मर्ज एरिया में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रॉपर्टी टैक्स के लिए वर्ष 2019 में एसेस्मेंट की जानी थी. जिस पर नगर निगम ने निर्णय लिया है कि जब तक मर्ज एरिया में मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जाती, तब तक यहां एक साल तक टैक्स न लगाया जाए. वहीं, नगर निगम ने प्रदेश सरकार से मर्ज एरिया में कमर्शियल भवनों जैसे होटल, रेस्टोरेंटस व शॉपस पर टैक्स लगाने की परमिशन देने की मांग की है. ये निर्णय नगर निगम धर्मशाला की मेयर देवेंद्र जग्गी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया.

वीडियो.

बैठक में में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए. वहीं, शहर के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया. मेयर ने बताया कि शिमला में बने वाटर सप्लाई एंड सीवरेज सिस्टम के लिए बोर्ड गठित हुआ है. जिसके लिए विश्व बैंक फंडिंग कर रहा है. विश्व बैंक द्वारा कुछ और शहर चिन्हित किए गए हैं, जिनमें धर्मशाला भी शामिल है. इसके उपरांत नगर निगम धर्मशाला की बैठक शिमला में हुई है, जिस पर शहर की जनसंख्या व पानी की व्यवस्था को लेकर कुछ आवश्यकताएं पूछी गई थी.

वाटर सप्लाई एंड सीवरेज सिस्टम के लिए गठित होगा बोर्ड
धर्मशाला में भी शिमला की तर्ज पर वाटर सप्लाई एंड सिवरेज सिस्टम के लिए बोर्ड गठित किया जाएगा, जिससे नगर निगम के मर्ज एरिया की सीवरेज और पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा. मेयर ने बताया कि एससी कार्पोरेशन के माध्यम से नगर निगम ने 4 फीसदी ब्याज दर पर स्वीपिंग मशीन और जेसीबी लेने का निर्णय लिया है, इस बारे बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है. नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं. जिन विभागों की यह भूमि है, उनके समक्ष अवैध कब्जों के मामलों को उठाया जाएगा.

अवैध कब्जा करने वाले 29 लोगों को नोटिस जारी
नगर निगम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि क्षेत्र में कुछ लोग शामलात व कुछ लोग वन भूमि पर अवैध कब्जे करके भवन निर्माण कर रहे हैं. इस पर निगम ने कुछ लोगों को नोटिस जारी किए हैं. नगर निगम जिन विभागों की भूमि पर कब्जे हो रहे हैं, उन्हें कार्रवाई के लिए कहेगा, इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होती है तो निगम हाईकोर्ट के माध्यम से अवैध कब्जों पर कार्रवाई करेगा, इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है. नगर निगम क्षेत्र में हुए अवैध कब्जों पर 29 मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं, जो कि विभिन्न भूमियों पर किए गए थे. संबंधित विभाग जिनकी भूमि थी, उस पर विभागों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. अवैध कब्जों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने 4 अवैध कब्जाधारियों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटे हैं.

निगम सफाई कर्मियों का कराएगा बीमा
नगर निगम के सफाई कर्मियों का बीमा करवाया जाएगा. निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. नगर निगम कमीशनर संदीप कदम ने बैठक के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत वन टाइम प्रीमियम के आधार पर निगम के सभी सफाई कर्मियों का बीमा करवाया जाएगा, जिस पर लगभग 70 से 80 हजार रुपये खर्च आने की संभावना है, जो कि निगम वहन करेगा.

लावारिस पशुओं को लेकर नगर निगम गंभीर
धर्मशाला क्षेत्र में लावारिस पशुओं को लेकर नगर निगम गंभीर है. लावारिस पशुओं की समस्या को देखते हुए निगम ने इस पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को 17 पशुओं को इंदौरा गौसदन भेजा गया है. नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि जब तक शहर से लावारिस पशुओं की समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती, तब तक लावारिस पशुओं को पकड़कर गौसदन भेजने का कार्य जारी रहेगा. गौरतलब है कि धर्मशाला शहर में विभिन्न स्थानों पर लावारिस पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details