हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इस दिन ने शुरू होगी टेट परीक्षा, अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ले सकते है प्रवेश पत्र

एचपीयू प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टेट परीक्षा के 8 विषय में से 4 विषय की परीक्षा 16 व 17 जून को आयोजित की जा रही है. अभ्यार्थी लिखित परीक्षाओं के लिए अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए लिंक टेट-जून 2019 में जाकर प्राप्त कर सकते है.

By

Published : Jun 14, 2019, 4:24 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:57 AM IST

एचपीयू प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(कॉन्सेप्ट इमेज.)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टेट परीक्षा के 8 विषय में से 4 विषय की परीक्षा 16 व 17 जून को आयोजित की जा रही है. ये जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी.

बता दें कि एचपीयू स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी की परीक्षा 16 जून को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 तक व शास्त्री की परीक्षा16 जून को 2 बजे से 4 बजे तक होगी. वहीं, टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा 17 जून को 10 से साढ़े 12 व एलटी की परीक्षा 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.

एचपीयू स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अभ्यार्थी लिखित परीक्षाओं के लिए अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए लिंक टेट-जून 2019 में जाकर एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बोर्ड कार्यालय द्वारा अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे.

Last Updated : Jun 18, 2019, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details