हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KCC बैंक के चेयरमैन ने किया संसाल का दौरा, कोविड केयर सेंटर में रोजाना लोगों को खिलाया जा रहा खाना

केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को संसाल का दौरा किया और स्वामी रामानंद रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोविड-19 केयर सेंटर बैजनाथ के मरीजों के लिए भेजे जाने वाले भोजन का आवलोकन किया.

By

Published : Jun 19, 2020, 9:12 PM IST

ramanad trust distributed food
ramanad trust distributed food

कांगड़ाः कोरोना वायरस की महामारी का कहर जारी है. महामारी से बचाव के लिए आमजन और कई समाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के संसाल में स्वामी रामानंद रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोविड-19 केयर सेंटर के लिए भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

शुक्रवार को केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को संसाल का दौरा किया और स्वामी रामानंद रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोविड-19 केयर सेंटर बैजनाथ के मरीजों के लिए भेजे जाने वाले भोजन का आवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कार सेवा भी की.

उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से पिछले एक महीने से तीन समय रोजाना करीब 100 आदमियों को भोजन करवाया जा रहा है. उन्होंने स्वामी रामानंद रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट और इसके सदस्यों और सहयोगियों के कार्यों की सराहना की.

डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया भर में लोगों को प्रभावित किया है. भारत और प्रदेश में भी इसका असर लोगों को देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हमें जितना हो सके जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. बिना कारण घर से बाहर न निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा में कोरोना वायरस के 8 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, डीसी कांगड़ा ने मामले की पुष्टि

ये भी पढ़ें-सिराज में तीसरी बार भाजयुमो अध्यक्ष बने देवेंद्र राणा, पार्टी के लिए कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details