कांगड़ाः कोरोना वायरस की महामारी का कहर जारी है. महामारी से बचाव के लिए आमजन और कई समाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के संसाल में स्वामी रामानंद रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोविड-19 केयर सेंटर के लिए भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
शुक्रवार को केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को संसाल का दौरा किया और स्वामी रामानंद रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोविड-19 केयर सेंटर बैजनाथ के मरीजों के लिए भेजे जाने वाले भोजन का आवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कार सेवा भी की.
उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से पिछले एक महीने से तीन समय रोजाना करीब 100 आदमियों को भोजन करवाया जा रहा है. उन्होंने स्वामी रामानंद रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट और इसके सदस्यों और सहयोगियों के कार्यों की सराहना की.