धर्मशालाः लाला लाजपतराय जिला एवं मुक्त सुधार गृह धर्मशाला में कैदियों की ओर से धूमधाम से मनाये जाने वाला त्यौहार रक्षाबंधन इस बार फीका रहेगा. इस बार बहनें जेल में बंद अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी नहीं बांध पाएंगी.
जानकारी के अनुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सभी त्योहार फीके पड़ गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार जेल प्रशासन ने नई योजना शुरू की है. जेल प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 के चलते बहने एक अगस्त तक अपनी राखियां बाय पोस्ट व लिफाफे में पैक कर जेल के बाहर ड्यूटी पर तैनात जेल कर्मचारियों के पास जमा करवा सकती हैं.
बता दें कि रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहनों का महत्वपूर्ण पर्व है. भाई और बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व का बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. बहनें-भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. भाई भी उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण जेल में पिछले 3 महीनों से मुलाकात बंद है.