पालमपुर/कांगड़ा: जिला के उपमंडल पालमपुर में शुक्रवार को सीएम के प्रधान सचिव आर एन बत्ता के नेतृत्व में उच्च स्तरीय कमेटी ने सौरभ वन विहार का निरीक्षण किया. इसी बीच उनके साथ उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति, अधिक्षण अभियंता जलशक्ति सुरेश महाजन मौजूद रहे.
पूर्व सीएम शांता कुमार की सोच से निर्मित सौरभ वन विहार क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रुप में उभारकर सामने आया था, लेकिन बारिश की वजह से ये पूरा बर्बाद हो गया था. हालांकि सौरभ वन विहार के स्थान को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन अब ये तय हो गया है कि सौरभ वन विहार उसी स्थान पर बनाया जाएगा.
बता दें कि दो साल यानी 2018 में भारी बारिश की वजह से पालमपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल सौरभ वन विहार तहस-नहस हो गया था, लेकिन एक प्रदेश सरकार की तरफ से एक बार फिर सौरभ वन विहार को 10 करोड़ रुपये की लागत के साथ पुराने रुप में लाया जाएगा. पर्यटन स्थल को बनाने का काम बारिश के बाद किया जाएगा.