धर्मशाला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर खुद हेलीकॉप्टर में सफर करते हैं, जबकि क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है.
एबीवीपी जिला संयोजक अभि राणा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली चुनाव में व्यस्त और मस्त हैं. शायद सीएम जयराम ठाकुर भूल गए हैं कि वो दिल्ली के नहीं, बल्कि हिमाचल के सीएम हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की ढीली शिक्षा व्यवस्था सहित सीयू निर्माण और सड़कों की खस्ताहालत के विरोध में एबीवीपी 7 फरवरी से आंदोलन शुरू करने जा रही है, ताकि सरकार को प्रदेश की स्थिति से अवगत करवाया जा सके.