हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे अध्यक्षता - 15 August

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि 15 अगस्त को मुख्यातिथि शहीद स्मारक में माल्यापर्ण करेंगे.समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे.

धर्मशाला में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी

By

Published : Aug 14, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 7:13 PM IST

धर्मशाला: जिला स्तरीय स्वंतत्रता दिवस का आयोजन जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला में किया जाएगा. धर्मशाला के पुलिस मैदान स्वतंत्रता दिवस का अयोजन किया जाएगा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. ये जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के उपरांत दी. उन्होंने कहा कि परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि 15 अगस्त को मुख्यातिथि शहीद स्मारक में माल्यापर्ण करेंगे और इसके साथ ही पुलिस मैदान में ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. उन्होंने बताया कि इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे.

वीडियो

परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों के साथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी, एनएसएस के बच्चे भी भाग लेंगे. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन, एडीएम मस्त राम भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ये भी पढ़े: हिमाचल से सेब ले जा रहे चालकों से दिल्ली में लूट! हर चौक पर पुलिस कर रही पैसों की उगाही

Last Updated : Aug 14, 2019, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details