धर्मशाला/कांगड़ाः नशे के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. बावजूद इसके नशा तस्कर नशे की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई कर एक किलो 76 ग्राम चरस बरामद की है. दरअसल धर्मशाला सब इंस्पेक्टर की अगुवाई में दाड़ी बाईपास पर नाका लगाया गया था. सब इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि पालमपुर सब डिविजिन के तहत ऑल्टो कार में चरस की खेप लेकर कुछ लोग धर्मशाला की तरफ आ रहे हैं.
पुलिस ने दाड़ी बाईपास के पास ही नाका लगाकर गहनता से हर वाहन की जांच शुरू कर दी. इस दौरान जब उस नम्बर की ऑल्टो कार नाके पहुंची तो पुलिस ने गाड़ी को रोका. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उससे 1 किलो 76 ग्राम चरस बरामद हुई.
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे. जिन्हें पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों लोग कुल्लू जिला के रहने वाले हैं. धर्मशाला एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को धर्मशाला में तीन व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.