हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला: पुलिस ने 1 किलो 76 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार - धर्मशाला में तीन लोग गिरफ्तार

नशे के खिलाफ कार्रवाई कर एक किलो 76 ग्राम चरस बरामद की है. दरअसल धर्मशाला सब इंस्पेक्टर की अगुवाई में दाड़ी बाईपास पर नाका लगाया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.

Three people  arrested in Dharamshala with Charas
फोटो

By

Published : Aug 12, 2020, 7:32 PM IST

धर्मशाला/कांगड़ाः नशे के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. बावजूद इसके नशा तस्कर नशे की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई कर एक किलो 76 ग्राम चरस बरामद की है. दरअसल धर्मशाला सब इंस्पेक्टर की अगुवाई में दाड़ी बाईपास पर नाका लगाया गया था. सब इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि पालमपुर सब डिविजिन के तहत ऑल्टो कार में चरस की खेप लेकर कुछ लोग धर्मशाला की तरफ आ रहे हैं.

पुलिस ने दाड़ी बाईपास के पास ही नाका लगाकर गहनता से हर वाहन की जांच शुरू कर दी. इस दौरान जब उस नम्बर की ऑल्टो कार नाके पहुंची तो पुलिस ने गाड़ी को रोका. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उससे 1 किलो 76 ग्राम चरस बरामद हुई.

वीडियो रिपोर्ट.

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे. जिन्हें पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों लोग कुल्लू जिला के रहने वाले हैं. धर्मशाला एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को धर्मशाला में तीन व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

राजेश कुमार ने कहा बताया तीनों व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःप्रदेश के नदी-नाले उफान पर, लोगों ने की ब्यास नदी किनारे पुलिस पेट्रोलिंग की मांग

ये भी पढ़ें:सोलन में कोरोना के एक साथ 50 नए मामले, जिले में एक्टिव केस हुए 415

ABOUT THE AUTHOR

...view details