ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के पेड़ला में एक व्यक्ति की गलती से जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सुनील कुमार उम्र 35 निवासी पेड़ला डाकघर टिहरी के रूप में हुई है. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रविवार रात सुनील कुमार के जहरीला पदार्थ गलती से खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद गंभीर अवस्था में व्यक्ति को ज्वालाजी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
सुनील अपने पीछे दो बेटे व पत्नी को छोड़ गया है जिनकी उम्र 9 व 10 साल है. बताया जा रहा है कि सुनील किसी ठेकेदार के पास बरोजे का काम करता था. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने मामले के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया. मामला अन्य थाना क्षेत्र के चलते ज्वालाजी पुलिस ने इसकी सूचना थाना खुंडिया में दी.
पुलिस को भी सुनील के पास ऐसा कोई भी सुराग अभी तक नहीं मिला है जिससे इस केस से पर्दा उठ सकगा. डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पता चलेगा.