हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NSUI कांगड़ा ने प्रदेश सरकार से की मांग, कॉलेज छात्रों को किया जाए प्रमोट

पुनीत धीमान ने कहा कि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो एनएसयूआई के कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर इस मुद्दे को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी. साथ ही एचपीयू शिमला में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.

NSUI press conference in dharamshala
एनएसयूआई धर्मशाला प्रेस वार्ता

By

Published : Jul 2, 2020, 6:18 PM IST

धर्मशाला/कांगड़ाः जिला में एनएसयूआई ने गुरूवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पुनीत धीमान ने कहा कि बाहरी राज्यों की सरकारों ने छात्रों के हित को देखते हुए कॉलेज छात्रों को प्रमोट किया है. उन्होंने हिमाचल सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी कॉलेज छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाए.

जिलाध्यक्ष पुनीत धीमान ने कहा कि सरकार ने मांग को नहीं माना और बिना प्लानिंग परीक्षाएं करवाई तो इसके खिलाफ मजबूरन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पुनीत ने कहा कि सरकार छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रमोट करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिस तरह सरकार कह रही है कि परीक्षाएं ली जाएंगी, जो कि बिना प्लानिंग और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के आयोजित की गई तो इसका खामियाजा सरकार भुगतना पड़ सकता है.

पुनीत धीमान ने कहा कि सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो एनएसयूआई के कार्यकर्ता, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर इस मुद्दे को लेकर आवाज बुलंद की करेगी. साथ ही इसके खिलाफ एचपीयू शिमला में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :कोरोना मरीज की पत्नी और बेटा भी निकले कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details