नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो मां बेटे और पिता पुत्र की ना होकर आम कार्यकर्ताओं की पार्टी है. गडकरी ने कहा कि जिस समय शांता कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे उस समय वो भी आम कार्यकर्ताओं की तरह पोस्टर चिपकाने का काम करते थे.
लोकसभा चुनाव के लिए कांगड़ा में जीत का मंत्र दे गए गड़करी, सीएम जयराम को भी दिखाई विकास की राह
कांगडा: चंबी मैदान में बीजेपी के पन्ना प्रमुख सम्मलेन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ कांग्रेस की भी खिंचाई की. इस दौरान उन्होने सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर को भी प्रदेश में नई परियोजनाओं पर काम करने की सलाह दी.
गडकरी ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं का जिक्र भी इस सम्मेलन में क़िया. उन्होंने हिमाचल के लिए भी रोप वे, केबल कार बहुत जरूरी है. प्रदेश में रेलवे और एयरपोर्ट का विस्तार नहीं हो सकता, लेकिन आधुनिक तकनीक के साथ प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस और कदम बढ़ाए, केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी.
सी-प्लेन को लेकर नितिन गड़करी ने कहा कि प्रदेश में कई बड़ी झीलें हैं. ऐसे में नई एयरस्ट्रिप बनाने की बजाय इन झीलों पर प्लेन उतारे जाएं तो लोगों को फायदा होने के साथ पर्यटन को भी पंख लगेंगे. गड़करी ने अंत मे कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जोश के साथ लोकसभा चुनाव में जुट जाएं.