धर्मशाला:सांसद खेल महाकुंभ को लेकर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक रविवार को धर्मशाला में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की. जबकि सांसद किशन कपूर भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक उपरांत खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जहां भाजपा के सांसद खेल महाकुंभ को (MP Khel Mahakumbh Kangra) अपना रहे हैं, वहीं प्रदेश सरकार ने भी इसे अपनाया है.
उन्होंने कहा कि इस इवेंट में युवा मोर्चा को 50 फीसदी (MP Khel Mahakumbh meeting) पार्टनर के रूप में शामिल किया गया है. वहीं, 5 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में खेल महाकुंभ को लेकर विस्तृत प्रेजेंटेशन दी जाएगी. पठानिया ने कहा कि खेल महाकुंभ में पंचायत फर्स्ट यूनिट, विधानसभा क्षेत्र दूसरी यूनिट और संसदीय (Rakesh pathania on Khel Mahakumbh) क्षेत्र तीसरी यूनिट होगी.
उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ को लेकर रविवार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक ली गई है, वहीं जल्द ही मंडी व शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठकें भी ली जाएंगी, जबकि (MP Khel Mahakumbh in shimla) हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पहले से ही सांसद खेल महाकुंभ चल रहा है. पठानिया ने कहा कि इंटर पार्लियामेंट प्रतियोगिता के लिए सभी संसदीय क्षेत्रों से विभिन्न इवेंट्स की 2-2 टीमें ली जाएंगी, जिससे अच्छे टैलेंट को सामने आने का मौका मिलेगा.
पठानिया ने कहा कि खेल महाकुंभ में विधानसभा स्तर पर स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. इसके लिए युवा मोर्चा को स्थान चिन्हित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ (Sports activity in MP Khel Mahakumbh) में क्रिकेट भी शामिल है, जिसके इंटरन पार्लियामेंट का फाइनल एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में करवाया जाएगा. इसके अलावा 2-2 सेमीफाइनल बिलासपुर व नादौन में करवाए जाएंगे. इस दौरान यह भी प्रयास रहेगा कि हर इवेंट का एक-एक फाइनल हर विधानसभा में करवाया जाए.
ये भी पढ़ें:नाहन में INTUC की जिला स्तरीय बैठक आयोजित, हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल करने की उठाई मांग