हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Dharamshala Central University: जल्द शुरू होगा निर्माण, जानें विधायक नेहरिया ने क्या कहा

लंबे समय से धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी निर्माण (Dharamshala Central University) कार्य अधर में लटका पड़ा और छात्रों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जल्द ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. जदरांगल में जिस भूमि पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य होना, उस भूमि के सैंपल भेजे गए थे. वीरवार को विभाग और धर्मशाला के विधायक विधायक विशाल नेहरिया जदरांगल का दौरा करेंगे. आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विधायक ने सभी विभागों ओर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के साथ (Dharamshala MLA Nehria took the meeting) बैठक की.

Dharamshala Central University
धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी

By

Published : Jan 5, 2022, 3:06 PM IST

कांगड़ा:लंबे समय से सेंट्रल यूनिवर्सिटी निर्माण (Dharamshala Central University) कार्य अधर में लटका पड़ा और छात्रों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जल्द ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. जदरांगल में जिस भूमि पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य होना, उस भूमि के सैंपल भेजे गए थे. वीरवार को विभाग और धर्मशाला के विधायक विधायक विशाल नेहरिया जदरांगल का दौरा करेंगे.आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विधायक ने सभी विभागों ओर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के साथ (Dharamshala MLA Nehria took the meeting)बैठक की.


विधायक विशाल नेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन के लिए जदरांगल में जमीन का निरीक्षण किया जाएगा और इसी महीने से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शुरू होगा. विधायक ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए उन्हें जल्द सुविधाएं मिल सकें 25 हेक्टेयर भूमि नॉन फॉरेस्ट जमीन थी इस भूमि को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नाम कराया गया. वहीं ,विधायक ने जानकारी देते हुए बताया की धर्मशाला में एक ऐसे सेल्फी पॉइंट का निर्माण (Dharamshala Selfie Point) कार्य किया जा रहा, जिसमें हिमाचल की संस्कृति की झलक होगी .साथ ही विधायक ने बताया कि धर्मशाला के युद्ध संग्रहालय(Dharamsala War Museum) को भी मार्च महीने तक सुधार कर जनता को समर्पित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी, थमे वाहनों के पहिए...कुल्लू में 35 बस रूट प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details