कांगड़ा: प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को घरोह, लांजनी, कल्याड़ा, नागनपट्ट, मेटी पंचायतों का दौरा कर किसानों की समस्या (Kewal Pathania listened people problem) को सुना. इन सभी पंचायतों के किसानों ने पठानिया को बताया कि 12 जुलाई को भारी बारिश के कारण बड़ी कुहल घरोह के मलोन के पास लगभग 200 मीटर कुहल बिल्कुल क्षतिग्रस्त (Kewal Pathania inspected damaged Kuhal) हो चुकी थी. जिसके बाद किसानों के बार बार गुहार लगाने के बाद आईपीएच विभाग ने कुहल बनाने का कार्य शुरू तो किया, लेकिन कार्य धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शाहपुर दौरे पर पहुंचे केवल सिंह पठानिया से किसानों ने कहा कि इन दिनों खेतों में गेहूं बीजने का काम चल रहा है, लेकिन कुहल में पानी न होने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. अपने दौरे के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने किसानों के साथ क्षतिग्रस्त कुहल का भी मुआयना किया. इस अवसर पर पठानिया ने कहा कि इस कुहल का काम बहुत धीमी गति से चला रहा है और किसानों को समस्या आना संभावित हैं.