धर्मशाला: 36वीं राष्ट्रीय गेम्स (36th national games 2022) में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर स्वर्णिम इतिहास लिखा (Himachal women kabaddi team won gold) है. वहीं, मंगलवार को देवभूमि की वीर बेटियां मेडल जीतकर प्रदेश वापस लौटीं. जहां सभी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. भारतीय खेलों के ओलंपिक माने जाने वाले राष्ट्रीय गेम्स में हिमाचल की बेटियों ने बड़ा कमाल किया है. हिमाचल की बेटियों ने महाराष्ट्र को पांच अंकों से हराकर फाइनल मौत जीता.
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पहली स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमाचल की टीम मंगलवार को सेंटर आफ एक्सीलेंस धर्मशाला पहुंची. सेंटर में प्रभारी नटराजन के नेतृत्व में स्टाफ ने खिलाड़ियों का स्वागत किया. गुजरात के अहमदाबाद में हुई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधत्व करने वाली टीम की छह खिलाड़ी सेंटर आफ एक्सीलेंस धर्मशाला की ही हैं. इसमें कप्तान कविता, पुष्पा, ज्योति, भावना, महिमा और डिंपल शामिल हैं.
साथ ही अन्य खिलाड़ी की बात करें तो प्रियंका नेगी, निधि शर्मा, साक्षी, सुषमा और श्रुतिका टीम का मुख्य हिस्सा रहीं. वहीं, टीम के कोच एमएस शर्मा और साईं धर्मशाला के पूर्व कोच ने भी टीम को जिताने में विशेष रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, राष्ट्रीय गेम्स में पदक जितने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी हिमाचल के अधिक से अधिक खिलाड़ियों का दबदबा टीम इंडिया में देखने को मिल सकता है.
सेंटर आफ एक्सीलेंस धर्मशाला (Center Of Excellence Dharamshala) के प्रभारी नटराजन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले भी हिमाचल की टीम का राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन रहा है और लगभग हर हिमाचल की टीम मेडल जीतकर आती है. लेकिन पहली बार हिमाचल की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है. बता दें कि बीते शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हिमाचल और महाराष्ट्र के बीच हुआ था. इसमें हिमाचल की टीम ने शुरू से दबदबा बनाया हुआ था. बाद में विपक्षी टीम पर हावी होते हुए हिमाचल की टीम ने ये मुकाबले 27-22 से जीत लिया था.
ये भी पढ़ें:शिमला शहरी बनी हॉट सीट, क्या प्रीति जिंटा के मामा को टिकट देगी कांग्रेस?