हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राहत : कोरोना से जीता जमनाबाद का युवक, कांगड़ा में अब 14 एक्टिव मामले

कांगड़ा जिला में अब कोविड-19 के पॉजिटिव मामले 14 रह गए हैं. इसके साथ रविवार को कोरोना संदिग्ध नागरिकों के 81 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला के जमानाबाद के कोरोना वायरस पॉजिटिव नागरिक का सैंपल अब नेगेटिव आ गया है.

kangra corona virus sample
kangra corona virus sample

By

Published : May 17, 2020, 10:21 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा के जमानाबाद के कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक का सैंपल अब नेगेटिव आया है और उसको कोविड केयर सेंटर बैजनाथ से डिस्चार्ज कर दिया गया है. ये जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने दी.

उन्होंने कहा कि लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों के बारे में प्रशासन को सूचना जरूर दें ताकि परिवार एवं समाज को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.

रविवार को कांगड़ा में 81 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव

कांगड़ा जिला में अब कोविड-19 के पॉजिटिव मामले 14 रह गए हैं. इसके साथ रविवार को कोरोना संदिग्ध नागरिकों के 81 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिसमें सीएसआईआर लैब में 62 सेंपल और राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में 19 सेंपल नेगेटिव आए हैं.

खांसी, बुखार के लक्षण होने पर करवाएं जांच

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में किसी भी नागरिक को खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण हों तो वे अस्पतालों में स्थापित फ्लू सेंटर्स पर जांच करवाएं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में बीस स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 के तहत नमूना संग्रहण केंद्र स्थापित किए गए हैं.

कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तत्काल नागरिकों के सेंपल एकत्रित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है इसलिए आम नागरिकों को सामाजिक दूरी और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इस के लिए हेल्पलाइन नंबर भी समय समय पर जारी किए गए हैं .

क्वारंटाइन सेंटर में पांच हजार नागरिकों को रखने की है व्यवस्था

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर के लिए विभिन्न जगहों पर पांच हजार के करीब नागरिकों को रखने के लिए व्यवस्था की जा चुकी है और बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को इन संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा. इसके साथ बच्चों, बुर्जगों और गर्भवती महिलाओं को होम क्वारंटाइन में पूरी निगरानी में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-चाइना का बाजार बंद, हिमाचल के लहसुन पर देश सहित नेपाल और बांग्लादेश की नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details