हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा सरकार का हाल 'मुंह में राम बगल में छुरी' जैसा है: सुधीर शर्मा

प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केवल सिंह पठानिया ने प्रेस नोट जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करना जनता के साथ धोखा है, जहां एक ओर आम जनता को पेयजल कनेक्शन के लिए दर्जनों चक्कर काटने पड़ रहे हैं और कनेक्शन मिल भी जाए तो पाइपों का अभाव होने का बहाना बनाया जा रहा है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि लोगों को एक तरफ पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. वहीं, भाजपा के माननीय सरकारी तंत्र का इस्तेमाल अपने आकाओं को खुश करने में कर रहे हैं.

Sudhir Sharma on bjp
सुधीर शर्मा.

By

Published : May 21, 2022, 6:06 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार आम जनता के साथ-साथ सरकारी तंत्र को भी लूटने में लगी हुई है. धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा के आयोजित हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के पदाधिकारियों के स्वागत और कार्यक्रम के आयोजन के लिए भाजपा ने सरकारी संपत्ति का जम कर दुरुपयोग किया है. प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर यह गंभीर आरोप कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केवल सिंह पठानिया ने प्रेस नोट जारी कर एक संयुक्त बयान में लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए भाजपा ने सड़क किनारे झंडे लगाने के लिए जल शक्ति विभाग की पाइपों का इस्तेमाल किया.

जल शक्ति विभाग की करीब साढ़े 500 पाइपें भाजपा ने इस्तेमाल लीं और इन्हें नेताओं की आवभगत में झंडे लगाने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे से लेकर धर्मशाला तक झंडे लगाने के लिए इस्तेमाल किया गया. करीब 6 दिन बीत जाने के बाद भी इन पाइपों को हटाया नहीं गया है और इनमें से कई पाइपें चोरी तक हो गई हैं. सुधीर शर्मा और केवल सिंह पठानिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने जल शक्ति विभाग से लीं पाइपों का भुगतान तक नहीं किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करना जनता के साथ धोखा है, जहां एक ओर आम जनता को पेयजल कनेक्शन के लिए दर्जनों चक्कर काटने पड़ रहे हैं और कनेक्शन मिल भी जाए तो पाइपों का अभाव होने का बहाना बनाया जा रहा है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि लोगों को एक तरफ पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. वहीं, भाजपा के माननीय सरकारी तंत्र का इस्तेमाल अपने आकाओं को खुश करने में कर रहे हैं. सुधीर शर्मा और केवल सिंह पठानिया (Kewal Singh Pathania) ने सरकारी तंत्र के इस गलत इस्तेमाल को जांच का विषय करार दिया है. उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार का हाल 'मुंह में राम बगल में छुरी' जैसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details