धर्मशालाः केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में योग विषय की पढ़ाई करवाई जाएगी. इस विषय के लिए अध्यपकों के चयन करना भी शुरू कर दिया है. केंद्रीय विश्विद्यालय योग के अध्यापकों का चयन उस आधार करेगा जिनमें उन अध्यापकों को संस्कृत का ज्ञान अच्छा हो, जिससे कि योग की पढ़ाई बेहतर हो सके.
योग का ज्ञान ज्यादातर संस्कृत में है इसी वजह से अध्यापकों के चयन में संस्कृत के ज्ञान को अहमियत दी जा रही है जिससे पढ़ाई बेहतर हो सके. वहीं, इस सत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय में पंजाबी विषय की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी. जिस के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पंजाबी विषय मे एमफिल और पीएचडी करवाई जाएगी. वहीं, एमफिल के नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.