हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय विवि हिमाचल प्रदेश करवाएगा योग विषय की पढ़ाई , पंजाबी विषय भी होगा शुरू

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में इस सत्र से योग और पंजाबी विषय की पढ़ाई शुरू की जाएगी. इस विषय के लिए अध्यपकों के चयन करना भी शुरू कर दिया है. केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि विवि में सेंटर फॉर योगा का केंद्र स्थापित किया गया है. पंजाबी विषय में एमफिल और पीएचडी एडमिशन के लिए भी नोटिस जारी कर दिया है.

Central University of Himachal Pradesh yoga subject
Central University of Himachal Pradesh yoga subject

By

Published : Jan 17, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 5:23 PM IST

धर्मशालाः केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में योग विषय की पढ़ाई करवाई जाएगी. इस विषय के लिए अध्यपकों के चयन करना भी शुरू कर दिया है. केंद्रीय विश्विद्यालय योग के अध्यापकों का चयन उस आधार करेगा जिनमें उन अध्यापकों को संस्कृत का ज्ञान अच्छा हो, जिससे कि योग की पढ़ाई बेहतर हो सके.

योग का ज्ञान ज्यादातर संस्कृत में है इसी वजह से अध्यापकों के चयन में संस्कृत के ज्ञान को अहमियत दी जा रही है जिससे पढ़ाई बेहतर हो सके. वहीं, इस सत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय में पंजाबी विषय की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी. जिस के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पंजाबी विषय मे एमफिल और पीएचडी करवाई जाएगी. वहीं, एमफिल के नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.

वीडियो.

इस बारे केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर योगा का केंद्र स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि अध्यापकों की भर्ती चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रयास यह है कि उन्हीं अध्यापकों का चयन किया जाए जिन्हें संस्कृत भाषा का ज्ञान हो.

वहीं उन्होंने कहा कि पंजाबी विभाग भी शुरू कर दिया गया है. इसमें एमफिल और पीएचडी करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि एमफिल और पीएचडी एडमिशन के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ कांगड़ा पुलिस की मुहिम, पठानकोट पुलिस को सौंपी 60 ड्रग पेडलर्स की लिस्ट

Last Updated : Jan 17, 2020, 5:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details