धर्मशाला: हिमाचल में उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में धर्मशाला में रविवार को भाजपा चुनाव समिति की बैठक (BJP election committee meeting held in Dharamsala) में हिमाचल में उपचुनावों पर चर्चा की गई. बैठक में चुनाव में मुद्दों से लेकर जितने वाले प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई, जिसकी लिस्ट केंद्रीय हाई कमान को भेजी गई है. मुद्दे पर फतेहपुर उपचुनाव के प्रभारी मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि चुनावों की पूरी तैयारी है. हाईकमान ही नाम पर मुहर लगाएंगे.
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Industries Minister Bikram Thakur) ने फतेहपुर उप चुनाव को लेकर कहा की भले ही लंबे समय से फतेहपुर में भाजपा का विधायक जीतना दर्ज कर पाया हो लेकिन उपचुनाव में निश्चित तौर पर भाजपा की जीत होगी. उपचुनाव के लिएप्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त को देखते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि सभी में सामंजस्य बिठाकर पार्टी चुनाव में उतरेगी. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस लगातार सिकुड़ती जा रही है जबकि बीजेपी का विस्तार जारी है. फतेहपुर से संबंधित पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत पर उद्योग मंत्री ने कहा कि डॉक्टर सुशांत अपने मूल के व्यक्ति हैं. यदि उन्हें चुनाव लड़ना होगा तो लड़ेंगे ही और अगर नहीं लड़ना होगा तो कोई नहीं लड़वा सकता है.
ये भी पढ़ें:'चुनाव प्रचार में केंद्रीय नेतृत्व को उतारने की जरूरत नहीं, हिमाचल के वरिष्ठ नेताओं का लिया जाएगा सहयोग'