हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में उपचुनाव: धर्मशाला में भाजपा चुनाव समिति की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. ऐसे में उपचुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के नाम को लेकर धर्मशाला में भाजपा चुनाव समिति की बैठक (BJP election committee meeting held in Dharamsala) आयोजित की गई. उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सभी में सामंजस्य बिठाकर पार्टी चुनाव में उतरेगी.

BJP election committee meeting.
धर्मशाला में भाजपा चुनाव समिति की बैठक.

By

Published : Oct 3, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:13 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल में उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में धर्मशाला में रविवार को भाजपा चुनाव समिति की बैठक (BJP election committee meeting held in Dharamsala) में हिमाचल में उपचुनावों पर चर्चा की गई. बैठक में चुनाव में मुद्दों से लेकर जितने वाले प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई, जिसकी लिस्ट केंद्रीय हाई कमान को भेजी गई है. मुद्दे पर फतेहपुर उपचुनाव के प्रभारी मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि चुनावों की पूरी तैयारी है. हाईकमान ही नाम पर मुहर लगाएंगे.

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Industries Minister Bikram Thakur) ने फतेहपुर उप चुनाव को लेकर कहा की भले ही लंबे समय से फतेहपुर में भाजपा का विधायक जीतना दर्ज कर पाया हो लेकिन उपचुनाव में निश्चित तौर पर भाजपा की जीत होगी. उपचुनाव के लिएप्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त को देखते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि सभी में सामंजस्य बिठाकर पार्टी चुनाव में उतरेगी. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस लगातार सिकुड़ती जा रही है जबकि बीजेपी का विस्तार जारी है. फतेहपुर से संबंधित पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत पर उद्योग मंत्री ने कहा कि डॉक्टर सुशांत अपने मूल के व्यक्ति हैं. यदि उन्हें चुनाव लड़ना होगा तो लड़ेंगे ही और अगर नहीं लड़ना होगा तो कोई नहीं लड़वा सकता है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:'चुनाव प्रचार में केंद्रीय नेतृत्व को उतारने की जरूरत नहीं, हिमाचल के वरिष्ठ नेताओं का लिया जाएगा सहयोग'

धर्मशाला में भाजपा चुनाव समिति की अहम बैठक में 3 विधानसभा क्षेत्रों और मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों पर चर्चा की गई. फतेहपुर उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा बारे जानकारी देते हुए वन मंत्री एवं फतेहपुर विधानसभा के सह प्रभारी राकेश पठानिया ने बताया कि आज बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई है. प्रत्याशियों के नाम का पैनल तैयार कर केंद्र को भेजा जाएगा.

वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने कहा कि 6 अक्टूबर को नाम फाइनल होगा और 7 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. राकेश पठानिया ने कहा कि इस बार फतेहपुर उपचुनाव में भाजपा बड़े माध्यम के साथ जीत दर्ज करेगी. राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस दिशाहीन और नीतिहीन है. ऐसे में भाजपा की जीत उपचुनाव में निश्चित है.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने देश में 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और मतगणना 2 नवंबर को कराई जाएगी. हिमाचल प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य के बयान पर गरमाई सियासत, CM जयराम ने संयम से काम लेने की दी नसीहत

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details