पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Parmar ) ने बुधवार को ग्राम पंचायत सुलह में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के उपमंडलीय कार्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान विपान सिंह परमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुलह हलके में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन में 95 करोड़ 60 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं.
विपिन सिंह परमार ने उपस्थित लोगों को एसडीओ कार्यालय की बधाई देते हुए कहा कि शीघ्र ही सुलह क्षेत्र में पेयजल कई कमी का अंत होगा और लोगों को ट्यूबवेल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि हलके में 20 विभिन्न पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में प्रदेश में चालू वित्त वर्ष में 3 लाख और घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जबकि सुलह हलके में इस योजना में लगभग साढ़े 9 हजार से अधिक नल लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ननाओं-पंतेहड़-ककडै पेयजल योजना पर 405 लाख, सुलह- ठम्बा पेयजल योजना पर 568 लाख रुपये और पेयजल योजना मझकड़ा-लाहडतड़ा पर 37 लाख व्यय किये जा रहे हैं ताकि लोगों को भरपूर पेयजल उप्लब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि सुलह में उपतहसील, एसडीओ जलशक्ति और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य कार्यालय होने से प्रतिदिन कई लोगों आना जाना होता है. उन्होंने कहा कि सुलह परौर वया झज्जर जोड़ने के लिये 4 करोड़ 30 लाख से सड़क और पुल निर्माण किया जा रहा है. फरेड से ठम्बा सड़क निर्माण पर 3 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं.