हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

होली मार्ग पर उलांसा नाले पर एक सप्ताह में तैयार हुआ वैली ब्रिज, दौड़े वाहन

चंबा-होली मार्ग में उलांंसा नाले पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर लोक विभाग ने एक सप्ताह के भीतर वैली ब्रिज का निर्माण कर दिया, जिससे खड़ामुख होली मार्ग पर 12 दिनों के अंतराल के बाद वाहनों की आवाजाही बहाल हो गई है.

वैली ब्रिज
वैली ब्रिज

By

Published : Jun 2, 2021, 10:42 PM IST

चंबाःउपमंडल भरमौर के चंबा-होली मार्ग में उलांंसा नाले पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर लोक विभाग ने एक सप्ताह के भीतर वैली ब्रिज का निर्माण कर दिया, जिससे खड़ामुख होली मार्ग पर 12 दिनों के अंतराल के बाद वाहनों की आवाजाही बहाल हो गई है. बुधवार को विधायक जियालाल कपूर ने पुल का विधिवत रूप से शुभारंभ किया. बहरहाल वाहनों की आवाजाही आरंभ होने से होली घाटी की करीब एक दर्जन पंचायतों की हजारों की आबादी को भी एक बड़ी राहत मिल गई है.

बता दें कि 22 मई को चट्टानों और मलबे की जद में आकर उलांसा नाले पर स्थित दुंदा पुल का एक छोर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते विभाग ने पुल के ऊपर से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी. नतीजतन होली घाटी के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ गई थी.

इस दौरान हल्के वाहन खाली वाया ग्रीमा से सिंयूर पुल होकर होली की तरफ जा रहे थे. वहीं, वाहनों के पहिए थमने से होली से आने जाने वाले वाहन भी काफी तादाद में यहां फंस कर रह गए थे. उधर, पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद विधायक जिया लाल ने पुल निर्माण का मामला सरकार के समक्ष प्रमुखता के साथ उठाया.

वैली ब्रिज के निर्माण के लिए 60 लाख की राशि मंजूर

ऐसे में सरकार ने उलांसा नाले पर वैली ब्रिज के निर्माण के लिए 60 लाख की राशि मंजूर की. अलबत्ता लोक निर्माण विभाग ने एक सप्ताह के भीतर पुल का निर्माण कर होली घाटी की हजारों की आबादी को बुधवार के दिन बड़ी राहत दे दी. बहरहाल पुल के बनने से होली के लिए आवाजाही शुरू हुई है और यहां फंसे वाहनों ने भी बुधवार दोपहर अपनी राह पकड़ ली.

इधर, पुल तैयार होने से होली घाटी में निर्माणाधीन 240 मेगावाट की कुठेड़ और 180 मेगावाट की बजोली होली हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य भी अब रफ्तार पकड़ेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ हुई सरकारी खरीद, गेहूं खरीद की तय सीमा बढ़ाने के साथ कोटे में भी हुआ इजाफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details