हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खेल मंत्री का तंज, कांग्रेस में सीएम के इच्छुक इतने कि दो टीमें बनाकर क्रिकेट मैच हो जाए

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर तंज कसा है. खेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में सीएम उम्मीदवार को लेकर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है. कांग्रेस में सीएम बनने के इच्छुक इतने हैं कि इनकी दो टीमें बनाकर क्रिकेट मैच करवा देना चाहिए.

Rakesh Pathania attacks congress
खेल मंत्री राकेश पठानिया

By

Published : Nov 12, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 11:57 AM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश के विपक्षी दल में भविष्य के मुख्यमंत्री को लेकर चली खींचतान पर राज्य के वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने चुटकी ली है. राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस में सीएम बनने के इच्छुक इतने हैं कि इनकी दो टीमें बनाकर क्रिकेट मैच करवा देना चाहिए.

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि हमारा नेता एक जयराम ठाकुर है और हमारा नेतृत्व क्लेयर है. भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुंता स्थित चौगान में आयोजित जनसभा के दौरान राकेश पठानिया ने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए. राकेश पठानिया ने कहा कि कोरोना माहामारी के चलते विकास कार्य प्रभावित हुए हैं. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने संकट की इस घड़ी में भी विकास पर विराम नहीं लगने दिया और जहां-जहां सीएम जा रहे हैं, वहां करोड़ों-अरबों की योजनाओं के काम चल रहे है.

वीडियो.

विपक्षी दल में भविष्य के सीएम को लेकर राकेश पठानिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार में वन मंत्री बनने के बाद वह चंबा के दौरे पर थे. इस दौरान भटियात के विधायक विक्रम जरयाल उनके साथ थे. राकेश पठानिया ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि चंबा से जब वह शिमला की ओर जरयाल के साथ जा रहे थे तो बातचीत के दौरान पता चला कि वहां पर आशा कुमारी मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार बैठी हैं.

आशा जी को छोड़कर जब नीचे कांगड़ा की तरफ आए तो आगे बाली जी मिले, बोले मैं भी तैयार हूं. ठेठ कांगड़ी अंदाज में उन्होंने कहा, ''महाराज उपर गया धर्मशाला वाले पासे सुधीर शर्मा खड़ोतेया बोलेया बारी मेरी है. गड्डी मोड़ी मंडी पासे गए ता कौल सिंह बोले बारी मेरी है. बिलासपुर पासे गए ता रामलाल ठाकुर डंड-बैठका मारा दा, बोलेया बारी मेरी है. थोड़ा हमीरपुर पासे गए ता सुक्खू भाई सिटियां मारा दा बोले बारी मेरी है. पछां राजेंद्र राणा बोले बारी मेरी है, धूमलओ मैं हराया.''

ऊना की तरफ गए तो मुकेश बोले मैं भी मुख्यमंत्री बनना. राकेश पठानिया ने कहा कि चौदह मैंने गिन लिए अभी तक शिमला पहुंचे नहीं. मैंने कहा इनकी दो टीमें बनाओ क्रिकेट मैच करवाते हैं.

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि हमारा नेता एक जयराम ठाकुर है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं. हमारे प्रदेश के हमारे बीच में से कार्यकर्ता रहे, दो बार साथ में विस सदस्य रहे, आज इस देश में बीजेपी का नेतृत्व जेपी नड्डा कर रहे हैं. प्रदेश में शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल का आर्शीवाद प्राप्त है.

जनसभा में राकेश पठानिया ने कहा कि बिहार में घोषित विधानसभा चुनावों के परिणाम को लेकर चले उतार-चढ़ाव ने उन्हें सोने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह रात तीन बजे रिजल्ट सुनने के बाद सोए. लिहाजा हम जनसभा में आते वक्त यहीं चर्चा कर रहे थे कि जब बिहार में लगातार चौथी बार नीतीश सरकार, तो अगली बार हिमाचल में जयराम सरकार होगी.

पढ़ें:त्योहारी सीजन में बढ़े चोरी के मामले, सादी वर्दी में गश्त कर पुलिस रखेगी नजर

Last Updated : Nov 12, 2020, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details