चंबा: जिला के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी होने के कारण मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सहित इलाज कराने आ रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
खासकर स्त्री रोग विशेषज्ञों की कमी के चलते गर्भवती महिलाओं को दिक्कत हो रही है, क्योंकि स्त्री रोग विशेषज्ञ के दो ही डॉक्टर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिन्हें महिलाओं की डिलीवरी सहित गर्भवती महिलाओं का चेकअप और महिलाओं से संबंधित बीमारी को ओपीडी में देखना होता है.
बता दें कि चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार द्वारा 10 पद स्त्री रोग विशेषज्ञों के लिए स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन अभी तक अस्पताल में दो डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं. हालांकि एक डॉक्टर को नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने जॉइन नहीं किया है. साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञों सहित अन्य विभागों में भी कई पद खाली होने से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सहित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.